ॐ नारायण नारायण नारायण 🙏🙏
इस चैनल के माध्यम से हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का प्रयास जिसमें मुख्य केंद्र बिंदु हरियाणा की लोकधुनें जो समय की धूल में कहीं खो गयी हैं, को संकलित करने का है। गुणीजनों से जिनके पास से ये सब मिल पाएगा, हमारे संपर्क में हैं। जल्दी ही ये कार्य आरम्भ हो जाएगा, जिसके लिए आपका सहयोग अनिवार्य है |